रुड़की में जुनियर ट्रैफिक फोर्स का होगा गठन

0
587

रूड़की। रुड़की की सड़कों पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जुनियर ट्रैफिक फोर्स का गठन किया जाएगा जो शहर को जाम से निजात दिलाएंगे। साथ ही आपकों यातायात नियमों की जानकारी भी देंगे।

यातायात पुलिस और सहारा फाउंडेशन सोसाइटी के सहयोग से स्कॉलर्स एकेडमी विद्यालय में आयोजित विभिन्न विद्यालयों से आये जूनियर ट्रैफिक फोर्स के प्रतिभागी छात्र छात्राओं को संबोधित करते यातायात प्रभारी बिपेंद्र सिंह ने यह बातें कही।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी और लापरवाही का परिणाम है जिनके कारण असामयिक मौतों की घटनाएं बढ़ रही है जो खून देश के लिए काम आना चाहिये वो सड़कों पर बिखर रहा है। जो चिंता का विषय है। इन्ही सब बातों की जानकारी आमजन तक पंहुचाने के लिये जूनियर ट्रैफिक फ़ोर्स का गठन किया जा रहा है जो स्कूली छात्रों, अभिभावकों व समाज को जागरूक करने का कार्य करेगी।

सहारा फाउंडेशन के सचिव अधिवक्ता दिनेश धीमान ने यातायात नियमो की अनदेखी ओर नशा करके वाहन चलाने की पृवत्ति पर अंकुश लगाने के लिए छात्र छात्राओं से नशा मुक्ति और साइबर अपराधों के बारे में जानकारी प्राप्त कर उसे ओर लोगों तक पहुंचाने की अपील की। इस अवसर पर स्कॉलर्स एकेडमी, सेंट मार्क्स,हिमगिरि कॉलेज,शिवालिक पब्लिक स्कूल,ग्रीनवे,दून पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रन सीनियर एकेडमी, डी पी एस,मोंटफोर्ट,बी एस एम इंटर कॉलेज से जुड़े लगभग 200 प्रतिभागियों सहित स्कोलर्स एकेडमी की प्रधानाचार्या सहित विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।