अस्पताल कर्मियों में जांच को लेकर आक्रोश

0
860

पिथौरागढ़। जिला महिला अस्पताल कर्मचारियों ने मजिस्ट्रेटी जांच को लेकर एक बैठक की। जिसमे झूठे आरोप लगाकर कर्मचारियों की छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया।

जिला महिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला के साथ प्रसव के दौरान मारपीट के बाद एक अन्य प्रसव पीड़िता की प्रसव के बाद हुई मौत के मामले में चल रही मजिस्ट्रेटी जांच से अस्पताल कर्मियों में रोष है। इस मामले में महिला अस्पताल कर्मियों ने एक बैठक कर अनर्गल आरोपों लगाकर उनका मनोबल कम करने की बात कही है।

महिला अस्पताल में हुई बैठक की अध्यक्षता सीएमएस डॉ़. निर्मला पुनेठा ने की, बैठक में कर्मचारियों ने महिला चिकित्सालय के कर्मचारियों पर झूठे आरोप लगाकर उनकी छवि को धूमिल करने का आरोप लगाया। कहा इस प्रकार के झूठे आरोपों से कर्मचारियों का मनोबल पूरी तरह टूट रहा हैं। उन्होंने कहा महिला चिकित्सालय में लंबे समय से चिकित्सकों के पद खाली हैं। जिससे अस्पताल में तैनात अन्य चिकित्सकों पर काम का बोझ बढ़ गया है।