हरिद्वार से शुरू होगी ‘छड़ी मुबारक’ यात्रा

0
627

हरिद्वार। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े ने महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रसिद्ध ‘छड़ी मुबारक’ यात्रा को हरिद्वार से भी शुरू करने की घोषणा की। जो अभी तक यह यात्रा जम्मू से प्रारम्भ होती थी। इसके साथ ही अखाड़ों के संतों ने सभी दशनामी संन्यासियों और देश के हिन्दू जनमानस से अपील की है कि वे हरिद्वार पहुंचकर बाबा अमरनाथ बर्फानी की छड़ी मुबारक यात्रा में शामिल हों।
जूना अखाड़े के थानापति महंत शिवम पुरी के नेतृत्व में अखाड़े के संतों ने गुरुवार को पत्रकार वार्ता में महंत शिवमपुरी ने बताया कि आदी जगद्गुरु शंकराचार्य की दिव्य व पवित्र छड़ी, जो वर्षों से अमरनाथ यात्रा के प्रारम्भ में बाबा अमरनाथ की गुफा में ले जाई जाती है। वह अब हरिद्वार स्थित हरकी पैड़ी से भव्य शोभायात्रा के साथ अमरनाथ ले जाई जाएगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में यह छड़ी यात्रा जम्मू से आरम्भ की जाती है, जबकि विगत में छड़ी यात्रा को हरिद्वार से ले जाया जाता था। हम उसी पुरानी परम्परा को पुर्नस्थापित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस निर्णय में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तथा अन्य अखाड़ों के साधु-संत उनके साथ हैं।
महंत शिवम पुरी ने सरकार से अनुरोध किया कि सरकार इस यात्रा में सुरक्षा प्रबंध व अन्य व्यवस्थाएं उपलब्ध कराए। साथ ही देश के सभी सम्प्रदायों के साधु-संतों और आम हिन्दू जनमानस से अपील की कि वह जुलाई माह में आयोजित होने वाली अमरनाथ बाबा की छड़ी मुबारक यात्रा में शामिल होने के लिए हरिद्वार पहुंचे। उनको अमरनाथ तक लाने ले जाने का खर्च निःशुल्क किया जाएगा। उन्होंने बताया कि छड़ी मुबारक यात्रा करीब 250 वर्ष पूर्व यह यात्रा हरिद्वार से निकलती थी। अंग्रेजों के समय में इस यात्रा को बंद कर दिया गया था। संत समाज हिन्दू जनमानस के साथ मिलकर इस यात्रा को पुनः शुरू करने जा रहा है। प्रेसवार्ता में महंत भास्कर पुरी, महंत पंजाब गिरि, महंत रघुनन्दन गिरि, नमन पुरी, रूद्रगिरि आदि मौजूद थे।