दून की खत्म होती नदियां बनेंगी लंदन की थेम्स नदी जैसी सुंदर

0
585

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मशहूर गोमती रिवर फ्रंट की तर्ज पर अब देहरादून में भी रिवर फ्रंट बनेगा। इसके लिेये सरकार ने देहरादून में आखिरी सांसे गिन रही रिस्पना और बिंदाल नदियों को चिन्हित किया है। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में ये बताया गया कि रिवर फ्रंट बनाने के लिये हाइड्रोलॉजिकल स्टडी कर ली गयी है। इस निर्माण में नदियों के दोनों किनारों को विकसित किया जाएगा। एक किनारे पर सड़क और दूसरे किनारे पर ग्रीन स्पेस होगा। मास्टर प्लानिंग और फिजिबिलिटी स्टडी करा लिया गया है।

मुख्य सचिव ने बताया कि “इसके लिए पीएसयू (पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग) के साथ एमओयू किया जाय। कम से कम 65 प्रतिशत ग्रीन स्पेस रखा जाय। बैठक में बताया गया कि सड़क के अलावा साईकल ट्रैक, चेक डैम, हैबिटैट सेंटर, आवासीय परिसर, पार्किंग, योग पार्क,पैदल मार्ग,अस्पताल, व्यावसायिक काम्प्लेक्स, एसटीपी आदि बनाया जाएगा।”

गौरतलब है कि कई सालों से सरकारी उदासीनता और बेतरतीब निर्माण के कारण देहरादून की ये दोनो ही नदियां अपना अस्तित्व करीब करीब खो चुकी थी। नदियों में पानी न के बराबर रह गया है और अब ये नदी नहीं नाले की तरह लगती हैं। इसके साथ साथ इन नदियों में शहर के कई इाॉलाकों की गंदगी सीधे सीधे फेंकी जा रही है। ऐसे में सरकार का ये फैसला लुप्त होने के कगार पर आ चुकी इन नदियों के लिये अच्छी खबर जरूर है। लेकिन ये बात तय है कि अगर इन नदियों का जीर्णोधार करना है तो सरकार को बड़ी इच्छा शक्ति का नमूना पेश करना होगा।