संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्रा गायब

0
570

हरिद्वार। जगजीतपुर क्षेत्र से एक युवती संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई। स्थानीय महाविद्यालय में एमए की छात्रा कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। छात्रा का मोबाइल बंद बताया जा रहा है। पुलिस परिजनों की तहरीर पर छात्रा की खोजबीन में जुटी है।

पुलिस के अनुसार, जगजीतपुर निवासी युवती कनखल के महाविद्यालय में एमए में पढ़ती है। परिजनों ने बताया कि छात्रा घर से महाविद्यालय पढ़ने के लिए निकली थी लेकिन घर नहीं लौटी। काफी देर बाद जब छात्रा नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी आसपास के क्षेत्र में खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस चौकी प्रभारी ने डीपी काला ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली। छात्रा का मोबाइल बंद आने पर पुलिस उसकी आखिरी लोकेशन का पता लगा रही है।