क्रिस्मस के रंग में रंगने लगे दून के स्कूल

0
659

देहरादून। द आर्यन स्कूल में शुक्रवार को धूमधाम से क्रिसमस पर्व मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में इंटर हाउस कैरल सिंगिंग काॅम्पीटिशन का आयोजन किया गया। स्कूल के चारों सदनों के प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।

स्कूल में आयोजित हुए कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल बी. दासगुप्ता ने किया। इसके बाद प्रतियोगिताओं का आगाज हुआ। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियोंं ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में द आर्यन स्कूल की एचआर हेड मृदुला बेदी व एचओडी इंग्लिश आशिमा चांदना बतौर जज उपस्थित रही। प्रतिभागियों ने विभिन्न क्रिसमस गीत गायन कर खूब तालियां बटोरी।
यूजर हाउस ने मिडनाइट क्लीअर, सामा हाउस ने गो टेल इट आॅन द माउंटेन, रिग हाउस ने इट्स अबाउट द क्राॅस व अथर्वा हाउस ने वेन होप वाॅज बाॅर्न दिस नाइट की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध किया। कैरल सिंगिंग काॅम्पीटिशन में सामा हाउस ने प्रथम, रिग हाउस ने द्वितीय यूजर हाउस ने तृतीय व अथर्वा हाउस ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।
स्कूल के प्रिंसिपल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओं के माध्यम से न सिर्फ बच्चों का मानसिक व शारीरिक विकास होता है बल्कि उनका मनोबल भी बढ़ता है। उन्होंने सभी छात्रों को क्रिसमस का महत्व बताते हुए कहा कि यह पर्व हमें प्रेम की भावना सिखाता है। साथ ही बुराइयों से दूर रहकर सभी को खुशियां बांटने का संदेश देता है। उन्होंने बच्चों को प्रभु ईसा मसीह द्वारा दिखाए रास्ते पर चलने की प्रेरणा दी। उन्होंने सभी छात्रों को क्रिसमस व नए साल की बधाई के साथ उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी। कार्यक्रम के अंत में सेंटा क्लाॅज ने छात्रों को मिठाइयों के साथ उपहार बांटे। इस अवसर पर द आर्यन स्कूल के सभी टीचर्स, छात्र-छात्राएं व स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।
सेंट पैट्रिक अकेडमी का किंडरगार्टेन भी क्रिस्मस के रंग में रंगा रहा। शुक्रवार को स्कूल के सभागार में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने प्रभू यीशु के जन्म पर प्ले प्रस्तुत किया। बच्चों ने क्रिसमस कैरल सिंगिंग और नृत्य की प्रस्तुतियां भी दीं। आकर्षण का केंद्र सांता क्लॉस की ‘जिंगल बेल’ प्रस्तुति रही। स्कूल के प्रिंसिपल सोलोमान के साथ सांता क्लॉज ने एक भव्य प्रविष्टि की। स्कूल प्रिंसिपल ब्रदर सोलोमन ने बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों की जमकर सराहना की।