प्रेमी को देख जागा विवाहिता का प्यार

0
529

हरिद्वार, लक्सर कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर खुर्द गांव में एक विवाहिता का प्रेमी को देखते ही पुराना प्यार जाग उठा। प्रेमिका ने प्रेमी के घर पहुंचकर जमकर हंगामा किया। प्रेमी के साथ रहने की जिद को लेकर हंगामा इतना बढ़ा कि मामला पुलिस तक जा पहुंचा। कोतवाली में परिजनों ने विवाहिता को प्रेमी के साथ शादी कराने का आश्वासन देकर विवाहिता का गुस्सा शांत करने की कोशिश की। बताया जा रहा है विवाहिता का पति के साथ तलाक का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। इसी बीच विवाहिता ने प्रेमी को देख उसके संग रहने की जिद कर न केवल हंगामा किया, बल्कि उसके घर भी जा पहुंची।

लक्सर कोतवाली में भी विवाहिता ने इस बात को लेकर हंगामा किया कि उसे प्रेमी के साथ ही रहना है। विवाहिता के मायके और उसके ससुराल वाले उसे समझाने में लगे रहे। दो दिन पहले विवाहिता तलाक के विचाराधीन मामले में कोर्ट गई थी, जंहा उसकी मुलाकात उसके पूर्व प्रेमी के साथ हो गई। विवाहिता उसी समय प्रेमी के साथ उसके घर पहुंच गई और प्रेमी के साथ ही रहने की जिद करने लगी। मामले की जानकारी विवाहिता के पति को हुई तो उसने लक्सर कोतवाली पहुंचकर मामले की शिकायत पुलिस से की। इस दौरान विवाहिता के मायके और ससुराल वाले भी लक्सर कोतवाली पहुंच गए।

सुल्तानपुर कस्बा निवासी एक युवक और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कोर्ट में मामला विचाराधीन चला आ रहा है। इसके चलते विवाहिता पिछले कुछ समय से मायके नसीरपुर खुर्द में रह रही थी। बताया जा रहा है कि विवाहिता की शादी से पहले गांव के ही एक युवक के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवती के परिजनों ने युवती का विवाह सुल्तानपुर कस्बा निवासी एक युवक के साथ कर दिया। युवती के प्रेमी की शादी सिंधडू गांव निवासी एक युवती के साथ हो गई। दोनों अपने-अपने परिवार के साथ रह रहे थे। लेकिन इसी बीच किसी बात को लेकर सुल्तानपुर कस्बा निवासी पति-पत्नी में कहा सुनी हो गई और विवाहिता पति को छोड़कर मायके नसीरपुर खुर्द आकर रहने लगी।

लेकिन कोर्ट में प्रेमी के साथ हुई मुलाकात ने पुरानेे प्रेम को एक बार फिर हवा दे दी और विवाहिता पूर्व प्रेमी के साथ उसके घर पहुंच गई। उसके साथ रहने की जिद्द करते हुए जमकर हंगामा किया। इसके बाद विवाहिता की ससुराल और मायके पक्ष के लोगों में सहमति बनी कि अगर विवाहिता प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो दोनों पति-पत्नी तलाक ले लें। उसके बाद ही एकसाथ रह सकते हैं। वहीं थाना लक्सर कोतवाली के एसएसआई राकेश कुमार ने बताया कि परिजन विवाहिता को समझाकर ले गये हैं। विवाहिता प्रेमी के साथ रहने की जिद्द कर रही थी। हालांकि उसका प्रेमी भी शादीशुदा है। फिलहाल मामले पर नजर रखी जा रही है। दोनों पक्षों को आपसी सहमति से मामला सुलझाने को कहा गया है।