अब केंद्र सरकार की वेबसाइट पर अपलोड होगा छात्रवृत्ति आवेदन

0
513

देहरादून। अब छात्रों को छात्रवृत्ति मिलने में राज्य सरकार की लचर व्यवस्था आड़े नहीं आएगी। इस समस्या को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्य के छात्रवृत्ति आवेदन को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्णय लिया है, जिससे कि छात्रों को समय से छात्रवृत्ति का लाभ दिया जा सके।
अब तक राज्य में सभी वर्गों के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के लिए किए जाने वाले आवेदन राज्य सरकार की वेबसाइट पर अपलोड होते हैं। जब भी छात्रवृत्ति का पैसा छात्र-छात्राओं के खाते में भेजने की बारी आती है तो अत्यधिक लोड आने के बाद विभाग की वेबसाइट ही ठप हो जाती है। ऐसे में महीनों तक वेबसाइट ठप होने के कारण छात्रों को छात्रवृत्ति से मोहताज रहना पड़ता है। कई बार तो छात्रवृत्ति न आने के कारण छात्र अगले वर्ष में प्रवेश तक नहीं ले पाते। साथ ही समय से पैसा न मिलने से आए दिन छात्रों का समाज कल्याण कार्यालय पर हंगामे प्रदर्शन भी देखने को मिलते हैं। इस समस्या को देखते हुए अब केंद्र सरकार के निर्देश पर अगले साल से
छात्रवृत्ति के लिए साइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। इस संबंध में एक दिन पहले समाज कल्याण निदेशालय की ओर से प्रदेश के सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों की बैठक बुलाई गई। बैठक में अधिकारियों को नए सॉफ्टवेयर पर काम करने की जानकारी दी गई। विभाग की मानें तो इस संबंध में शीघ्र आदेश कर दिए जाएंगे। अगले साल से यह व्यवस्था लागू होगी