गुलदार का शिकार बना युवक

0
747

Noऋषिकेश, राजाजी नेशनल पार्क अंतर्गत रायवाला क्षेत्र में एक युवक गुलदार का शिकार बन गया। वनकर्मी की सूचना पर पुलिस ने को युवक का शव बरामद कर लिया है। पुलिस मृतक की शिनाख्त की पुलिस कोशिश कर रही है।

पुलिस के अनुसार, युवक का शव राष्ट्रीय राजमार्ग-58 से करीब 200 मीटर अंदर जंगल में बरामद हुआ है। युवक की उम्र करीब 28 वर्ष है। वन अधिकारी हरि गिरि के अनुसार, संभवतः युवक जंगल में शौच के लिए गया होगा। उसी समय गुलदार ने हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्रों में सूचना दे दी है। मामले की जांच की जा रही है।