मारवाड़ी हेलंग बाईपास निर्माण राष्ट्र सुरक्षा हित की दृष्टि से जरूरी

0
786

गोपेश्वर। बदरीनाथ हाईवे पर हेलंग-मारवाड़ी बाईपास को राष्ट्रहित में जरूरी बताते हुए नागरिकों और जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को इस बावत डीएम के माध्यम से ज्ञापन भेजा गया है।

बुधवार को बदरीनाथ के नगर पंचायत अध्यक्ष अरविंद शर्मा के नेतृत्व में पांडुकेश्वर और बदरीनाथ के नागरिक तथा जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी से मुलाकात में कहा कि सामरिक दृष्टि से बदरीनाथ के समीप चीन की सीमा जो कि वर्तमान में भारतीय सैन्य पहुंच से दूर है। हेलंग-मारवाडी बाइपास के बनने से सैन्य पहंुच में तीव्रता आयेगी। इसकी पुष्टि प्रशासन और सैन्य अधिकारियों ने भी की है। बदरीनाथ व हेमकुंड साहेब तथा विश्व धरोहर फूलों की घाटी की दूरी इस बाइपास के बनने से 40 किमी कम होगी। जिससे यात्रियों को भी लाभ होगा और यह राष्ट्रहित में होगा। यात्राकाल में दुर्घटना के दौरान आपातकालिन स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी यह बाइपास फायदे बंद है। जनप्रतिनिधियों का कहना था कि इस योजना के समर्थन में क्षेत्र की जनता जमीन, दुकान व भूमि भी सरकार के समर्थन में देने को तैयार है। कहा कि इस बाइपास का निर्माण हर संभव होना चाहिए। इस मौके पर राजेश मेहता, अनूप भंडारी, मिथलेष भंडारी, परमजित भंडारी, दिनेश रावत, रजनीश मेहता, चंद्रशेखर भंडारी समेत कई लोग मौजूद थे। मामले में जिलाधिकारी ने कहा कि जनभावनाओं को शासन तक पहुंचाया जाएगा।