सिडकुल फैक्ट्री में लगी आग, दो गम्भीर रुप से झुलसे

0
686
उधमसिंह नगर। पंतनगर सिडकुल स्थित सालासर सिंथेटिक इंडस्ट्रीज में आग लगने से वहां काम कर रहे दो श्रमिक बुरी तरह झुलस गए। गंभीर रूप से घायल श्रमिकों की हालत चिंता जनक देखते हुए उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।
पंतनगर सिडकुल के सेक्टर चार के प्लाट नंबर नौ स्थित सालासर सिंथेटिक इंडस्ट्रीज में प्लास्टिक के सामान का निर्माण होता है। गुरूवार की सुबह करीब छह बजे इंडस्ट्रीज के फुली ड्राई यार्ड में दाना फंसने से ब्लास्ट हो गया, जिससे अचानक आग लग गई। जिससे श्रमिक धर्मेंद्र, सोमपाल इस अग्रिकांड में फंस गए। इस सूचना पर फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने इंडस्ट्रीज में लगी आग में फंसे दोनों श्रमिकों को बमुश्किल बाहर निकाला और आग पर काबू पाया। ऊधमसिंहनगर के सीएफओ नरेंद्र सिंह कुंवर ने बताया कि उक्त फैक्ट्री के पास एनओसी नहीं है, क्योंकि पुरानी एनओसी लैप्स हो चुकी है। चार अक्टूबर 2017 को एफएसओ मिरौला ने उक्त फैक्ट्री का निरीक्षण किया था तो पर्याप्त फायर एक्यूपमेंट लगाने के निर्देश देकर एनओसी का नवीनीकरण कराने को कहा था, मगर फैक्ट्री प्रबंधन ने इस पर गौर नहीं किया। उनका कहना है कि फैक्ट्री में मेंटीनेंस नहीं था। हीटिंग मशीन में ब्लास्ट होने से दो श्रमिक झुलसे।