हरिद्वार, उपनगरी ज्वालापुर क्षेत्र में सट्टा और शराब का धंधा बड़े पैमाने पर अवैध रूप से फल फूल रहा है। इसको लेकर आम लोग कई बार शिकायतें भी कर चुके, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ज्वालापुर के मौहल्ला मालियान, घोसियान, वाल्मीकि बस्ती, लाल मंदिर काॅलोनी, हरिलोक काॅलोनी, विष्णुलोक काॅलोनी, मैदानियान एवं कड़च्छ के कई क्षेत्रों में सट्टे की खाईबाड़ी बड़े पैमाने पर की जा रही है। साथ ही अवैध रूप से शराब की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है। इसका असर युवाओं पर पड़ रहा है। सामाजिक संस्थाओं और क्षेत्र के संभ्रात नागरिकों ने इसको लेकर कई बार पुलिस को शिकायत भी की, लेकिन शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
स्थानीय निवासी अवैध कारोबार से काफी परेशान हैं, क्योंकि कई परिवारों के युवा अपना जीवन इस अवैध कारोबार में खराब कर रहे हैं। युवा वर्ग शराब की लत में पड़ रहा है। आए दिन ज्वालापुर के विभिन्न मौहल्लों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों की मंडलियां भी आम हो गई हैं। नववर्ष के आगमन की तैयारियों में अवैध शराब कारोबारी जुटे हुए हैं। उधर, ज्वालापुर कोतवाल अमरजीत सिंह का कहना है कि शराब के खाईबाड़ी को लेकर छापेमारी अभियान क्षेत्र में चलाया जा रहा है। किसी भी सूरत में अवैध धंधों को क्षेत्र में पनपने नहीं दिया जाएगा।