देहरादून, महाराणा स्पोर्ट कालेज देहरादून में चल रही 66वीं आल इंडिया पुलिस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में दूसरे दिन तक खेल के मुकाबलों में सीआरपीएफ की टीम 67 अंको के साथ पहले स्थान पर रही, जबकि बीएसएफ और पंजाब की टीम 65 के बराबर अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
बुधवार के खेल में मनीष रावत ने उत्तराखंड पुलिस के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता। 20 किमी रेस वॉक में उन्होंने यह सफलता हासिल की। उन्होने 1 घंटे 25 मिनट 37 सेकंड में रेस़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। बीएसएफ के कुलवन्त सिंह (1 घंटे 26 मिनट 43 सेकंड) द्वितीय व सीआरपीएफ के जय भगवान (1 घंटे 27 मिनट 39 सेकंड) तृतीय स्थान पर रहे।
पुरूष वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में सीआरपीएफ के बीर सिंह ने 3:54:80 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तराखण्ड के हरीश कोरंगा द्वारा 3:54:84 में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान प्राप्त करने रजत पदक अपने नाम किया। राजस्थान के मुकेश कुमार(3:57:88) तृतीय स्थान पर रहे।
महिला वर्ग की 10000 मीटर रेस वॉक़ में पंजाब की खुशबीर कौर ने 44:33:50 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीआरपीएफ की सोमिया बी0 (46:22:40) द्वितीय व सीआईएसएफ की रजनी (49:23:10) तृतीय स्थान पर रहीं।
महिला वर्ग की जैवलिन थ्रो में पंजाब की रूपिन्दर कौर द्वारा 52.24 मीटर जैवलिन फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीआरपीएफ की चुम्की चौधरी द्वारा 44.21 मीटर जैवलिन फेंककर द्वितीय स्थान तथा सीआईएसएफ की प्रिंयका सिंह द्वारा43.46 मीटर जैवलिन फेंककर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरूष वर्ग के हाई जम्प में बीएसएफ के गुरुकीर्तन सिंह द्वारा 2.13 मीटर की जम्प कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएसएफ के ही अनूप पी0के0 द्वारा 1.98 मीटर की जम्प कर द्वितीय स्थान प्राप्त एवं तमिलनाडु के एल0 सील्वर स्टार द्वारा 1.98 मीटर की जम्प कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरूष वर्ग की जैवलिन थ्रो में सीआईएसएफ के अंकित राठी द्वारा 69.11 मीटर जैवलिन फेंककर प्रथम स्थान प्राप्त किया। उत्तराखण्ड के यशजीत सिंह द्वारा 68.59 मीटर जैवलिन फेंककर द्वितीय स्थान तथा पंजाब के जसनूर सिंह द्वारा 68.36 मीटर जैवलिन फेंककर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
महिला वर्ग की लम्बी कूद में सीआरपीएफ की मन्जूश्री आरए द्वारा 5.83 मीटर लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पंजाब की भूमिका ठाकूर द्वारा 5.79 मीटर लम्बी कूद में द्वितीय स्थान तथा पंजाब की रमनदीप कौर द्वारा 5.68 मीटर लम्बी कूद में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पुरूष वर्ग की 200 मीटर दौड़ में तमिलनाडु के पी0 पूनियासूरियन ने 21.95 सेकन्ड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीआरपीएफ के महेन्द्र कुमार राऊत द्वारा 22.28 सेकन्ड में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान तथा महाराष्ट्र के राहुल काले द्वारा 22.43 सेकन्ड में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान पर रहे।
महिला वर्ग की 200 मीटर दौड़ में सीआईएसएफ की अंशुरानी ने 25.26 सेकन्ड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीआईएसएफ की रेम्या कृष्णा टी0पी0 ने 25.34 सेकन्ड में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान तथा केरल की सीनी एस0 ने 25.37 सेकन्ड में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान पर रहीं।
महिला वर्ग की 10000 मीटर दौड़ में महाराष्ट्र की वर्षा भावरी ने 35:32:21 मिनट में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाराष्ट्र की साईंगीता नाइक ने 36:11:26 मिनट में दौड़ पूरी कर द्वितीय स्थान तथा महाराष्ट्र की मीनाक्षी पाटिल ने 38:31:73 मिनट में दौड़ पूरी कर तृतीय स्थान पर रहीं।
पुरूष वर्ग की 4X100 मीटर रिले दौड़ में पंजाब ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाराष्ट्र ने द्वितीय स्थान तथा बीएसएफ ने तृतीय स्थान पर रहे।
संयुक्त टीम स्कोर:
1 सीआरपीएफ 67,00
2 बीएसएफ 65,00
2 पंजाब 65,00
4 सीआईएसएफ 37,00
5 महाराष्ट्र 33.00
6 केरल 26.00
7 उत्तराखण्ड 19, 00
8 तमिलनाडु 16.00
9 राजस्थान 11.00
10 एसएसबी एसएसबी 6.00
11 ओडिशा ओडीआई 5.00
12 हरियाणा 1.00
12 उत्तर प्रदेश उत्तर प्रदेश 1.00
कुल अंक 352.00