गुलदार ने 27 बकरियों को बनाया निवाला

0
701

चकराता,  जौनसार बावर क्षेत्र के दाबला गांव में गुलदार ने एक पशुपालक की 26 बकरियों को निवाला बना डाला। साथ ही 12 बकरियों को घायल कर दिया। इसके अलावा चारा लेने गई कई महिलाओं को भी घायल कर चुका है। गांव के लोग पूरी तरह भयभीत हैं।

गुलदार ने दाबला गांव के एक पशुपालक की 26 बकरियों को गोशाला में मारने के साथ ही 12 बकरियों को घायल कर दिया। बतया जा रहा है कि इससे पहले जंगलों में चारा लेने गई महिलाओं पर भी गुलदार हमला कर चुका है। लोगों में भय बना हुआ है। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग से गुहार लगाते हुए गुलदार को पकड़ने के साथ ही मारे गए मवेशियों का मुआवजा दिलाने की मांग की है।

ग्रामिणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से जौनसार बावर क्षेत्र में जगह-जगह गुलदार ने आतंक मचा रखा है। बुधवार रात चकराता वन विभाग के अंतर्गत क्वांसी के समीप दाबला गांव निवासी पशुपालक किशन सिंह की 50 बकरियां गांव के समीप लीली छानी गौशाला में बंद थीं। रात को गुलदार ने दरवाजा तोड़कर एकसाथ 26 बकरियों को खा गया। जबकि 12 बकरियों को घायल कर दिया।

गुरुवार की सुबह किशन सिंह बकरी खोलने गया तो दंग रह गया। उसके आगे अब परिवार के भरण-पोषण की समस्या पैदा हो गई है।ग्रामीणों के अनुसार भगासा, कोटा, मुडमाण गांव के जानवारों को भी गुलदार अपना निवाला बना चुका है। गांव वालों ने डीएफओ चकराता दीप चंद आर्य से गुहार लगाते हुए छतिपूर्ति दिलाने के साथ गुलदार को पकड़ने की मांग की है। डीएफओ ने कहा है कि संबंधित रैंज अधिकारी से तुरंत मौके पर जाकर रिपोर्ट मांगी गई है, ताकि जल्द ही पशुपालकों को मानकों के अनुरूप सहायता दी जा सके।