नए साल के इंतजार में जश्न को बेसब्र दूनवासी

0
625

देहरादून। खट्टी मीठी यादों के साथ यह साल विदा होने वाला है। बस रविवार का दिन बचा है। नए साल के इंतजार में पलक-पांवड़े बिछाए दूनवासी इस आशा के साथ बेसब्र हुए जा रहे हैं कि यह वर्ष जीवन में ढेरों खुशियां लेकर आएगा। वर्ष 2018 के लिए इस्तकबाल और वर्ष 2017 के विदाई की बेला पर दून में जमकर धमाल होगा और हर ओर उल्लास ही उल्लास दिखेगा।

हर कोई अपने-अपने अंदाज में जश्न की तैयारियों में जुटा है। शहर में एक दर्जन से ज्यादा होटल, लांज, रेस्तरां आदि में पार्टी आयोजित की गई गईं हैं। कहीं लिमिटेड तो कहीं अनिलिमिटेड खाना और जाम होंगे। बच्चों, महिलाओं की प्रतियोगिता होंगी तो कहीं डीजे की धुन पर सब जश्न में चूर होंगे। इसके अलावा भी काफी कुछ ऐसा होगा, जिससे यह रात यादगार बन जाएगी।
गुदगुदाएंगे कॉमेडियन वीआईपी
हरिद्वार बाईपास स्थित सॉलिटियर होटल के प्रबंधक दीपक रौतेला ने बताया कि थर्टी फर्स्ट की पार्टी में जाने-पहचाने कॉमेडियन वीआईपी की प्रस्तुति होगी और तनुरा डांस भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

लाइव सिंगिंग और ढोल
चकराता रोड स्थित डगआउट लांज के संचालक सचिन कर्णवाल ने बताया कि डीजे विनायक अपनी बीट पर लोगों को झुमाएंगे। शिवांग और प्रिंस लाइव सिंगिंग करेंगे। उल्लास को और बढ़ाने के लिए ढोल भी रहेगा। लोग ऐसी पार्टियों में जाने को ही वरियता दे रहे हैं। लगातार लोग रजिस्ट्रेशन करा रहे हैं।

डीजे खुशी झुमाएंगी
जीएमएस रोड स्थित होटल सैफरॉन लीफ में डीजे खुशी और दक्ष बैंड पार्टी में चार चांद लगाएंगे। यहां पार्टी कसीनो स्टाइल में होगी। ब्लैक एंड रेड ड्रेस कोड भी रखा गया है। प्रबंधक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि करीब 150 तरीके फूड आइटम होंगे और पार्टी रात आठ बजे शुरू हो जाएगी।

खास डिश और सप्राइज गिफ्ट
राजपुर रोड स्थित मधुबन होटल में कपल डांस समेत कई प्रतियोगिता होंगी और सप्राइज गिफ्ट भी दिए जाएंगे। साथ ही अफ्रीका के शेफ कई ऐसी डिश बनाएंगे, जिसका स्वाद शायद ही किसी ने पहले चखा हो और डीजे तो रहेगा ही।
यहां भी मनेगा जश्न
शहर के हरिद्वार रोड स्थित जेएसआर कांटीनेंटल, क्यूबी लांज, जीआईपी राजपुर रोड, वसंत विहार स्थित हॉट स्पॉट रेस्तरां, आईएसबीटी के समीप ब्ल्यू व्हेल रेस्तरां, जीएमएस रोड स्थित औरा किचन एंड स्पिरिट्स में भी पार्टी होगी।
प्रतियोगिताएं भी होंगी
कॉलोनियों में रेजीडेंस वेलफेयर सोसाइटी ने भी 31 दिसंबर की रात को यादगार बनाने की पूरी तैयारी हैं। बच्चों, महिलाओं की प्रतियोगिता होंगी तो ढोल की थाप पर भांगड़ा और डीजे की बीट पर डांस भी खूब होगा।
सोशल मीडिया पर एडवांस बधाइयां
फेसबुक, वाट्स एप पर नववर्ष की एडवांस शुभकामनाएं देने का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है। साथ ही विभिन्न वेबसाइट पर नववर्ष के आकर्षक डिजिटल ग्रिटिंग कार्ड्स के साथ संदेश भी उपलब्ध हैं। बस कार्ड डाउनलोड और संदेश कॉपी कर पेस्ट करें और अपनों को शुभकामनाएं भेज दें।
घरों में भी होगी पार्टी
जो किन्हीं कारणों से बाहर जाकर पार्टी नहीं कर सकते, वो घर ही इस रात को यादगार बनाएंगे। तरह-तरह के पकवान तो बनेंगे ही काडर््स यानी ताश, कैरम आदि खेलकर एंजॉय करेंगे। इंदिरा नगर निवासी सीमा छाबड़ा ने बताया कि वह हर साल 31 दिसंबर को नई-नई डिश बनाती हैं। इस बार भी प्लानिंग की है और आयोजन को नाम दिया है हाउस पार्टी। सिर्फ इतना ही नहीं, डांस के लिए म्यूजिक सिस्टम भी तैयार है।
…और रंगीन हो जाएगा आसमां
जैसे ही रविवार रात 12 बजेंगे, समूचा आसमां आतिशबाजी से रंगीन हो जाएगा। लोगों ने विशेष रूप से इस दिन के लिए आतिशबाजी की खरीददारी की है।