नाम बदलकर रिलीज हो सकती है ‘पद्मावती’, मिल सकता है यू.ए प्रमाणन

0
651

नई दिल्ली, लंबे समय से विवादों में घिरी रही फिल्म पद्मावती को केन्द्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने कुछ बदलाव करने का सुझाव दिया है जिसमें फिल्म का शीर्षक ‘पद्मावती’ से बदलकर पद्मावत करना शामिल है। इन बदलावों के बाद फिल्म को यूए सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

पद्मावती को प्रमाणन देने के लिए सेंसर बोर्ड ने 28 दिसंबर को अपनी जांच समिति की बैठक की। बैठक में सीबीएफसी अधिकारियों के साथ नियमित जांच समिति के सदस्यों और अध्यक्ष प्रसून जोशी की उपस्थिति में एक विशेष सलाहकार पैनल भी शामिल था। बैठक में फिल्म के निर्माता और सोसाइटी को ध्यान में रखते हुए फिल्म को एक संतुलित दृष्टिकोण की तरह पेश किए जाने पर सहमति बन गई। बैठक में सीबीएफसी द्वारा गठि‍त पैनल में उदयपुर पूर्व राजपरिवार के सदस्य अरविंद सिंह मेवाड़, जयपुर यूनि‍वर्सिटी के डॉ चंद्रमणी सिंह और प्रोफेसर के.के. सिंह शामिल थे।

उल्लेखनीय है कि फिल्म पद्मावती को कुछ राजपूत घराने और करणी सेना ने आरोप लगाया था कि फिल्म में रानी पद्मावती और अलाउद्दीन खिलजी के बीच ड्रीम सीक्वेंस दर्शाए गए हैं। साथ ही फिल्म का एक गाना घूमर को लेकर भी विवाद था कि पहले की रानियां पुरुषों के सामने नाच गाना नहीं किया करती थीं। हालांकि फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली ने एक वीडियो जारी कर इन सभी आरोपों को खारिज किया था।s