लापता बालक-बालिका बरामद

0
648

गोपेश्वर, चमोली जिले के एक गांव के भागे नाबालिक बालक व बालिका को पुलिस ने 15 घंटों के अंदर खोज निकाला है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार चमोली जिले के एक गांव से एक बालिका जो पेपर देने के लिए घर से निकली थी लेकिन देर सांय तक जब घर नहीं लौटी तो काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

वहीं इसी क्षेत्र से एक नाबालिक बालक भी घर से लापता होने की सूचना पुलिस को मिली। पुलिस ने दोनों को खोजने के लिए सर्च आपरेशन चलाया। काफी खोजबीन के बाद दोनों को रविवार को क्षेत्र के पास के ही एक कस्बे से बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों के ही परिजनों को उनके बच्चों के मिलने की सूचना दे गई है।