रेप के बाद हत्या के मामले में नया खुलासा, नहीं हुआ गैंग रेप

0
770

गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम अमरपुरी में सहपाठी की हत्या के आरोपी ने भी हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस अब इस मामले में एक अन्य युवक व एक किशोरी की भूमिका की जांच कर रही है। घटना की रिपोर्ट बलात्कार एवं हत्या की धाराओं में दर्ज की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र ने थाने में डेरा जमा रखा है। उन्होंने मृतका के परिजनों से बात करके उन्हें समझाया। एसएसपी डा. सदानंद दाते ने आरोपी की मौत होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस की जांच में गैंगरेप होना नहीं पाया गया है।

गौरतलब है कि गत दिवस अमरपुरी गांव में 12वीं की छात्रा की बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाले युवक कमलजीत के घर से छात्रा का शव बरामद हुआ था। कमलजीत ने भी सल्फास खाकर आत्महत्या का प्रयास किया था, उसे पहले गदरपुर अस्पताल ले जाया गया था। हालत गंभीर होने पर उसे हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल ले जाया गया। सूत्र बताते हैं कि कमलजीत ने अपने बयानों में हत्या व शारीरिक संबंध बनाने की बात भी स्वीकारी। यह भी कहा कि शादी से इंकार करने पर उसने हत्या की, कमलजीत ने उपचार के दौरान रविवार की सुबह आठ बजे दम तोड़ दिया। उसका शव हल्द्वानी मोरचरी में रखवाया गया है।

उधर, मृतका के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिग पुत्री घर से चौहान कालोनी में ट्यूशन पढऩे गई थी, उसी के साथ गांव का कमलजीत सिंह भी पढ़ता था। कमलजीत की दोस्ती विशाल ठाकुर निवासी गदरपुर से है, उसकी पुत्री जब घर नहीं लौटी तो वह तलाश करने निकला तो करीब दो बजे सुनील व राजेंद्र ने उन्हें उनकी बेटी को कमलजीत व विशाल ठाकुर के साथ बाइक पर जाते देखा था। वह बेटी को तलाश करते हुए कमलजीत के घर पहुंचा तो उसकी लाश वहां नग्नावस्था में मिली, कहा कि बेटी के साथ बलात्कार किया गया। उसके सिर व गले पर चोट के निशान थे। कहा कि एक अन्य लड़की भी मौके पर मिली, जिसके पास से बेटी का मोबाइल मिला। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है, रविवार को मृतका का अंतिम संस्कार कर दिया गया। घटना से गांव में अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। रविवार की सुबह मृतका के परिजनों ने मीडिया के लोगों से भी नाराजगी जताते हुए कहा कि यह प्रेम प्रसंग का मामला नहीं है।