नया साल मनाने गंगा की शरण में पहुंचे सैलानी

0
634

हरिद्वार। नए साल के मौके पर पर्यटक कई पिकनिक स्टेशनों पर पहुंचकर उसका जश्न मनाते हैं। इस दौरान न केवल होटल और लॉज फुल रहते हैं, बल्कि सड़कों पर भी बाकी दिनों के मुकाबले वाहनों की संख्या ज्यादा रहती है। लेकिन इस बार पर्यटक धर्मनगरी में स्थित हर की पैड़ी पर गंगा में डुबकी लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

उत्तराखंड की खूबसूरती और उसके प्रकृतिक सौंदर्य को जानने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी पर्यटक वहां आते हैं। नए साल के मौके पर पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रियों की भारी भीड़ होती है। वहीं, पर्यटक धर्मनगरी में नए साल की शुरुआत आस्था की डुबकी लगाकर कर रहे हैं। पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है। नए साल के मौके पर देश ही नहीं बल्कि विदेशी पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं।
नए साल के चलते शहर के ज्यादातर होटल और धर्मशालाएं करीब पूरी तरह से भर गई हैं। होटल व्यवसायी आनन्द ने बताया कि होटल करीब पूरा भर चुका है।
शहर में बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी अलर्ट पर है। एसपी सीटी ममता वोहरा ने बताया कि नए साल के मौके पर हुड़दंग करने वालों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अक्सर बाजारों और मॉल के आसपास लोग हुड़दंग करते हैं, जिसे रोकने के लिए पुलिस तैनात की जाएगी।
गौरतलब है कि नए साल के जश्न में हरिद्वार ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में लोग देश-विदेश से आकर जश्न मनाकर रहे हैं। लेकिन खुशी की बता तो यह है कि सैलानी पवित्र हर की पैड़ी पर पहुंचकर स्नान करके अपने आने वाले साल के लिए मां गंगा से दुआ मांग रहे हैं।