माओवादी पोस्टर को लेकर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
869

सोमेश्वर विधानसभा में माओवादी पोस्टर लगाने पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी ने एक बयान में कहा कि पोस्टर चिपकाने वाले अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला अधिकारी अल्मोड़ा ने इस संबंध में कार्रवाई की है।
बता दें कि सोमेश्वर विधानसभा में कई इलाकों में माओवादी पोस्टर दिवारों पर चस्पा मिले है। इन पर्चों में विधानसभा चुनावों के बहिष्कार करने की अपील की गई है। सोमेश्वर में पहले से ही माओवादियों की उपस्थिति का आंकलन किया जाता रहा है और अब क्षेत्र में माओवादियों ने सैकड़ों पोस्टर और लाल रंग से दीवारों पर अपना संदेश लिखकर अपनी भावनाओं से जनता को अवगत कराया है साथ ही साथ उन्होंने जनता से विधानसभा चुनावों का बहिष्कार करने की अपील की है। प्रशासन पहले से ही यह मान रहा था कि माओवादी तो हैं,लेकिन सुप्ता अवस्था में है पर इन पोस्टरों ने प्रशासन की नींद उड़ा दी है।

इससे पहले भी नैनीताल में माओवादियों ने एक सरकारी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया था। साथ ही चुनाव के बहिष्कार के लिये दीवारों पर पोस्टर भी लगाये गये थे। इन सभी घटनाओं के चलते प्रशासन सतर्क हो गया है और तमाम इलाकों में काॅम्बिंग आॅपरेशन चलाये जा रहे हैं।