डीएम ने की चारधाम ऑल वेदर रोड व रेलवे कार्यों की समीक्षा

0
1298

गोपेश्वर। जिलाधिकारी आशीष जोशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार गोपेश्वर में चारधाम आॅल वेदर रोड, रेलवे और देवसारी जल विद्युत परियोजना की प्रगति से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को चारधाम आॅल वेदर रोड को सर्वोच्च प्राथमिकता में से एक बताते हुए इससे जुड़े कार्यों को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि आॅल वेदर रोड के तहत कमेडा से नंदप्रयाग तक थ्रीजी तैयार कर भारत सरकार को भेजा गया है। नन्द प्रयाग से चमोली, चमोली से पीपलकोटी तथा पीपलकोटी से हेलंग तक थ्रीजी की कार्रवाई पूरी हो चुकी है, जिसके लिए एनएच को मुआवजा धनराशि अवमुक्त करने के निर्देश दिए। एनएचआईडीसीएल के अधिकारी ने बताया कि कार्यों के सापेक्ष मुआवजा धनराशि अवमुक्त कर दी जाएगी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को खातौनी अपडेट करने के भी निर्देश दिए हैं ताकि एनएच से मुआवजा धनराशि अवमुक्त होने पर प्रभावित परिवारों में धनराशि आवंटित हो सके। साथ ही जिलाधिकारी ने हेलंग-मारवाड़ी बाईपास पर भी शीघ्र थ्रीए की कार्रवाई करने के निर्देश उपजिलाधिकारी जोशीमठ को दिए हैं।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने रेल परियोजना से प्रभावित ऐसे परिवारों को नोटिस भेजने के निर्देश दिए हैं, जिनकी भूमि इस परियोजना से प्रभावित हो रही है तथा वे जनपद से बाहर बस गए हैं। जिस पर उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग ने बताया कि ऐसे परिवारों का सर्वे का कार्य प्रगति पर है तथा 10 दिनों के भीतर संबंधित परिवारों को नोटिस भेजने की कार्रवाई पूरी हो जाएगी। डीएम ने पिडंर नदी पर सतलुज जल विद्युत निगम की देवसारी जलविद्युत परियोजना से जुड़े कार्यों की समीक्षा करते हुए 24 जनवरी तक सर्वे कार्य पूरा करने के निर्देश तहसीलदार थराली को दिए हैं। बैठक में अपर जिलाधिकारी ईला गिरि, एसडीएम योगेंद्र सिंह, एसडीएम केएन गोस्वामी आदि मौजूद रहे।