सुप्रीम कोर्ट ने उत्तराखंड सरकार को विधानसभा में पारित लोकायुक्त बिल के तहत 3 महीने के अंदर प्रदेश को लोकायुक्त नियुक्त करने को कहा है जिससे त्रिवेंद्र सरकार पर अब लोकायुक्त को लेकर दबाव बढ़ गया है।
ऋषिकेश हंस फाउंडेशन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने त्रिवेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, “चुनाव के वक्त बीजेपी ने भ्रष्टाचार को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करी थी, अब राज्य के मुखिया लोकायुक्त को ही लागू करने में आनाकानी कर रहे हैं, यह है डबल इंजन की सरकार का असली चेहरा।”
प्रदेश कांग्रेस राज्य सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द राज्य में लोकायुक्त की नियुक्ति करें और अपने वादे को निभाए।