पेट्रोल पंप मालिक के घर में घुसे बदमाश

0
682

रुद्रपुर की पॉश इलाके मॉडल कालोनी में बदमाशों ने एक बार फिर दुस्साहसिक वारदात को अंजाम दे डाला। इस बार बदमाशों के निशाने पर पेट्रोल पंप स्वामी का घर था। देर रात धारदार हथियार से लैस होकर घर में दाखिल हुए नकाबपोश बदमाश अपनी नीयत में कामयाब हो पाते, इससे पहले ही गृह स्वामिनी की आंख खुल गई। सोर सरावा हुआ तो बदमाश दीवार फांद कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी मौके पर जा पहुंचे। इधर, फॉरेंसिक टीम ने मौके से बदमाशों के फिंगर प्रिंट जुटाए है।टीम ने रसोईघर की खिडक़ी के कांच से बदमाशों के फिंगर प्रिंट लिए। पुलिस को घर से एक बड़ा खंजर भी बरामद हुआ। हालांकि खंजर से फॉरेंसिक टीम को फिंगर प्रिंट नहीं मिल सके। बदमाश जाते-जाते खंजर के साथ अपनी एक टोपी भी छोड़ गए हैं। जान-माल सलामत होने पर राहत की सांस ले रही पुलिस ने जल्द ही बदमाशों को सलाखों के पीछे डालने का दावा किया है।

आपको बतादें की मॉडल कालोनी निवासी बलदेव डाबर का इंद्रा चौक पर पेट्रोल पंप है। रात करीब तीन बजे धारदार हथियार से लैस नकाबपोश चार बदमाश दीवार फांद कर बलदेव के घर में दाखिल हुए। अंदर जाने के लिए बदमाशों ने रसोईघर की विंडो निकाल दी। घर के निचले हिस्से में सुनीता अपने बेडरूम में सो रही थी। जबकि बेटा सौरभ अपने कमरे में ऊपर सो रहा था। इसी बीच सुनीता को आहट हुई कि कोई उसके बेडरूम का दरवाजा खोलने की कोशिश कर रहा है। इस पर सुनीता की आंख खुल गई और उन्होंने तुरंत अपने बेटे को फोन कर पूछा कि क्या वह नीचे आया है। नहीं के जवाब पर सुनीता ने तुरंत बेटे को नीचे आने की बात कहते हुए कहाकि घर में कोई घुस आया है। आनन-फानन में सौरभ ने झांक कर नीचे देखा तो उसके होश उड़ गये। नकाबपोश एक बदमाश घर के मेन गेट पर खड़ा था। इतना देखते ही सौरभ ने शोर मचाना शुरू कर दिया। सौरभ की चीख पुकार सुनकर बदमाश दीवार फांद कर मौके से फरार हो गए। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस के अधिकारियो ने भी मौका मुआयना किया और सीसीटीवी केमरो की फुटेज खंगाली।