विद्या बालन की ‘बेगम जान’ का पहला लुक जारी

0
1073

इस साल आने वाली विद्या बालन की पहली फिल्म ‘बेगम जान’ का पहला लुक सामने आ गया है। सोशल मीडिया पर जारी हुआ ये लुक काफी पसंद किया जा रहा है। विद्या बालन इस फिल्म में बंगाल में चलने वाले पुराने दौर के कोठों की मालकिन की बोल्ड भूमिका में नजर आएंगी। ये फिल्म नेशनल अवार्ड जीत चुके बंगाली निर्देशक श्रीजीत मुखर्जी की बंगाली फिल्म राजकहिनी का हिन्दी रीमेक है। ये फिल्म 11 महिलाओं की जिंदगी को लेकर बनी है, जिनको जिस्म के कारोबार के लिए कोठे पर पहुंचा दिया गया था। इस फिल्म में विद्या बालन के साथ गौहर खान ने भी काम किया है। दोनों ने किसी फिल्म में साथ पहली बार काम किया है। उनके अलावा फिल्म में पल्लवी शारदा (रनबीर कपूर के साथ बेशर्म वाली हीरोइन), प्रियंका सेठिया, रिधिमा तिवारी, फ्लोरा सैनी, और रविजा चौहान प्रमुख भूमिकाओं में हैं। फिल्म को काफी समय तक सेंसर बोर्ड में संघर्ष करना पड़ा।

सेंसर ने फिल्म के बोल्ड कटेंट और संवादों को देखते हुए इसके लिए ए सार्टिफिकेट जारी किया है। फिल्म के 14 अप्रैल को रिलीज की घोषणा की गई है। इस फिल्म का निर्माण महेश भट्ट और मुकेश भट्ट की कंपनी विशेष फिल्म्स में किया जा रहा है। विद्या इस कंपनी में इमरान हाश्मी के साथ हमारी अधूरी कहानी में काम कर चुकी हैं, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया था, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही थी। पिछले साल आई सुजाय घोष की फिल्म कहानी 2 के बाद विद्या बालन के लिए ये फिल्म काफी अहम मानी जा रही है। इस फिल्म के अलावा विद्या तुम्हारी सल्लू नाम की फिल्म की शूटिंग शुरू की है, जिसमें वे आरजे की भूमिका में लौट रही हैं। लगे रहो मुन्ना भाई में भी विद्या ने रेडियो जाकी की भूमिका की थी।