जमीन के कागज निकलवाने आये व्यक्ति को लेखपाल ने सुनाई खरी खोटी 

0
747
काशीपुर; एक व्यक्ति को तहसील के पटवारी से अपनी जमीन की जानकारी लेना उस वक्त भरी पद गया जब तहसील के पटवारी में उसे जमकर खरी खोटी सुना दी और मारने की धमकी दी।
बता दे कि ग्राम गंगापुर निवासी भगवान सिंह पुत्र खालसा सिंह अपनी ग्राम क्षेत्र बसंई की जानकारी लेने के लिए काशीपुर तहसील में आया था। जहां भगवान सिंह जमीन की जानकारी लेने के लिए लेखपाल राजीव चैहान सिंह मिला। भगवान सिंह ने जमीन सम्बन्धि खसरा और खाता संख्या लेखपाल से मांगी तो लेखपाल राजीव कुमार ने काम करने से मना कर दिया। जिसके बाद भगवान सिंह ने पुनः लेखपाल से बात की तो लेखपाल राजीव चैहान ने उसे जमकर खरी खोटी सुना दी और कार्यालय से जाने तक की बात कह दी। जिसके उपरांत लेखपाल राजीव चैहान ने कार्यालय में रखी अलमारी के पीछे से लोहे की रोड निकाली और मारने का प्रयास किया।

भगवान सिंह ने मामले की जानकारी तहसीलदार संजय सिंह को दी। सूचना मिलते ही तहसीलदार संजय सिंह मौके पर पहुंच गए और मामले की जानकारी ली। जिसके उपरांत भगवान सिंह ने तहसीलदार संजय सिंह को मामले से अवगत कराया और लेखपाल के विरुद्ध ज्ञापन देकर उचित कार्यवाही करने की मांग की। तहसीलदार संजय सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और मामले में जो भी आरोपि पाया जाएगा उसके विरुद्ध कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।