एएसपी ने किया मालखाने का निरीक्षण

0
954

किच्छा, कोतवाली के वर्षिक निरीक्षण पर पहुंचे एएसपी देवेंद्र पिंचा को एसएसआई मदन मोहन जोशी द्वारा सलामी दी गई। इसके उपरांत कोतवाली के मालखाने, रसोई, कर्मचारी आवास के साथ ही पुराने राजिस्ट्रारों का भी  निरीक्षण किया। एएसपी देवेंद्र पिंचा ने कोतवाली पुलिस से हथियारों को चलने की जानकारी दी। इस दौरान एएसपी पिंचा के निर्देश पर महिला दरोगा शाहिदा परविन ने पीएमएफ सफल परीक्षण किया।

पिंचा ने बताया कि कोतवाल एमसी पाण्डे को निर्देश देते हुए कहा कि सभी दरोगाओं एवं पुलिस कर्मियों को दंगा निरोधक यंत्रों परीक्षण देने के निर्देश दिए। इसके साथ साथ आवासों की जानकारी, पुराने रजिस्टर के स्थान पर नए रजिस्टर, मालखाने में नई आलमारी के साथ ही पुराने मामलों जल्द से जल्द निस्तारित करने के निर्देश दिए।

इस दौरान कोतवाल एमसी पाण्डे, एसएसआई मदन मोहन जोशी, एसआई संतोष गौरव, एसआई मनोज कोठारी, एसआई भूपाल सिंह, एसआई अशोक फत्र्याल, एसआई सतपाल सिंह, एसआई अर्जुन सिंह, हेड कांस्टेबल राजीव चौधरी, देवराज सिंह, नीमा मेर आदि मौजूद थे।