11 महीनों से पानी को तरस रहा है देहरादून का ये गांव

0
619

(देहरादून) पेयजल समस्या को लेकर गुरुवार को नया गांव की ग्राम प्रधान ज्योति कोटिया स्थानीय महिलाओं के साथ जल संस्थान कार्यालय पहुंची और इन महिलाओं ने विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और अधिशासी अभियंता का घेराव भी किया। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायतों के बावजूद अधिकारियों की नींद खुलने का नाम नहीं ले रही। जिसके कारण क्षेत्रवासियों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ रहा है।

इस दौरान उन्होंने अधिशासी अभियंता से पिछले 11 महीने से पानी की किल्लत झेल रहे 25 परिवार की समस्या का समाधान करने की मांग की। महिलाओं का कहना था कि क्षेत्र में जल सस्थान लम्बे समय से पेयजल का वितरण सुचारु नहीं कर पा रहा है, जिसके चलते इन लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए तरसना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पानी की पाइप लाइनें डंप होने के कारण क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुए है। उन्होंने कहा कि कई बार शिकायतों के बाद कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिसके वजह से क्षेत्र के लोंग पानी के टेंकर मंगाकर अपनी जरुरतें पूरा करने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि जल्द क्षेत्र की समस्या का निदान नहीं किया गया तो प्रदर्शन किया जाएगा। जिस पर अधिकारी ने आश्वासन दिया की जल्द समस्या को दूर किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जब तक समस्याको दूर नहीं किया जाता तब तक क्षेत्रवासियों को पानी का टेंकर देने का भी आश्वासन दिया।