27 जनवरी को बंद रहेंगे पूरे उत्तराखंड के निजी स्कूल

0
712

रुड़की। स्कूल प्रबंधनों पर दर्ज हो रहे मुकदमों के विरोध में 27 जनवरी पूरे प्रदेश के सभी निजी स्कूल मदरसे बंद रहेंगे। संयुक्त विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल रावत ने यह जानकारी दी।
मंगलवार को रुड़की के सेंट मार्क्स स्कूल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान अग्रवाल ने बताया कि नई दिल्ली हरियाणा मध्य प्रदेश आदि प्रदेशों में घटित हुई दुर्घटनाओं के लिए विद्यालय प्रबंधकों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होना संवैधानिकता हनन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में छात्र द्वारा प्रधानाचार्य की हत्या का ताजा उदाहरण सबके सामने हैं। इसलिए समिति ने निर्णय लिया है शासन की संवैधानिकता के लिए पूरे उत्तराखंड के समस्त विधालय संचालक सीबीएसई, आईसीएसई, उत्तराखण्ड मदरसा बोर्ड से संबद्ध समस्त विधालय 27 जनवरी को विरोध स्वरूप एक दिन के लिए सभी स्कूल बंद रखेंगे। समिति के संरक्षक कुंवर जावेद इकबाल ने कहा कि विद्यालय किसी कर्मचारी, छात्र-छात्रा, अभिभावक अथवा संबंधित कर्मियों के साथ किसी भी दुर्घटना के लिए विधालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्यों को शासन प्रशासन द्वारा जिम्मेदार ठहराया जाता है। इसका प्रबंधन समिति विरोध करती हैं। उन्होंने कहा 27 जनवरी को होने वाले बन्द के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक प्रचार-प्रसार एवं निगरानी कमेटी का गठन किया गया है जो कि विद्यालय संचालकों को बंद के लिए प्रेरित करेगी। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री राम गोपाल गुप्ता, संदीप अग्रवाल, कृष्ण कुमार चौहान, लोहार सिंह पवार, राजीव तुंबड़िया, अभिषेक चंद्रा, अशोक चौहान, मुकेश, प्रदीप देशवाल, सोहनलाल दिनकर, भावना त्यागी आदि लोग उपस्थित रहे।