1 किलो 300 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार

0
805

देहरादून, जनपद में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत नशे की रोकथाम के लिये निर्देशो के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पटेलनगर ने समस्त उ.नि.गण एवं चीता मोबाइल कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्दश देते हुए पतारसी-सुरागरसी जारी रखते हुए मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत करते हुए ब्रीफ किया गया।

जिसके अनुपालन में रात को चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्तियों में कारगी चौक बंजारावाला में मोटर साइकिल यामाहा को रूकने का इशारा किया गया तो वाहन चालक वाहन को तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास किया गया, जिस पर पुलिस टीम को शक होने पर घेर-घोट कर वाहन के चालक को पकड़ लिया।

चालक से नाम अशरफ अली, मोथरोवाला थाना, नेहरू कालोनी का निवासी बताया गया। पकडे गये व्यक्ति से भागने का कारण पूछते हुये तलाशी ली गयी तो इसके कब्जे से 1 किलो 300 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। पकडे गये व्यक्ति से इतनी भारी मात्रा में चरस रखने का लाइसेंस तलब किया तो माफी मांगने लगा।

अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु.अ.सं 31/18 धारा – 8 / 20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया ।

बरामदा माल का विवरण :-1 किलो 300 ग्राम अवैध चरस कीमत करीब 1 लाख 50 हजार रूपये ।