मंत्री प्रकाश पंत ने पेश की इंसानियत की मिसाल

0
723

हरिद्वार। उत्तराखंड सरकार में आबकारी और वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने इंसानियत की मिसाल पेश की। प्रकाश पंत देहरादून से काशीपुर के लिए निकले थे कि तभी हरिद्वार-नजीबाबाद रोड पर उनके आगे चल रही गाड़ी के साथ भयानक हादसा हो गया। ये देखते ही मंत्री ने अपना काफिला रुकवाया और तुरंत लोगों की मदद की।

26814653_1603035119776030_4908489417237747333_n

प्रकाश पंत ने बताया कि ये हादसा लालढांग चौक के पास हुआ। हरिद्वार से उनकी गाड़ी के आगे एक रिटायर अधिकारी की गाड़ी चल रही थी, जिसे नजीबाबाद की तरफ से आ रही एक गाड़ी ने जबरदस्त टक्कर मार दी। प्रकाश पंत की मानें तो एक्सीडेंट इतना खतरनाक था कि गाड़ी खाई में जाकर गिरी। 
एक्सीडेंट देखकर मंत्री ने फौरन अपने काफिले को रुकवाया और तुरंत एम्बुलेंस को फोन कर मौके पर बुलाया। प्रकाश पंत एम्बुलेंस से खुद घायलों को लेकर हरिद्वार अस्पताल पहुंचे, जहां से उन्हें सहारनपुर के लिए रेफर किया गया। 

मंत्री प्रकाश पंत का ये काम बेहद काबिल-ए-तारीफ है। हालांकि, उनका कहना है कि उन्होंने मंत्री होने के नाते नहीं बल्कि इंसान होने के नाते अपना फर्ज निभाया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मंत्री ने कहा कि आम जनता को भी सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश का पालन करना चाहिए, जिसमें कहा गया है कि हाईवे पर या किसी दूसरी जगह पर कोई भी एक्सीडेंट होता है तो घायलों की हरसंभव सहायता करें, इस बाबत उनसे पुलिसकर्मियों द्वारा कोई पूछताछ नहीं की जाएगी।