रवन्ने से डेढ़ गुना खनन सामग्री ढो रहे खनन माफिया

0
659

विकासनगर। खनन माफिया रवन्ने की आड़ में खेल कर रहा है। रवन्ने के सापेक्ष डेढ़ गुना तक खनन सामग्री ढोई जा रही है। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

शनिवार की शाम को एसडीएम जितेंद्र कुमार ने अभियान चलाकर ऐसे 12 वाहनों को सीज कर दिया। एसडीएम ने बताया कि कार्रवाई शाम छह से रात आठ बजे तक चली। कार्रवाई के दौरान नौ डंपर और तीन ट्रैक्टर ट्रालियों में रवन्ने के सापेक्ष डेढ़ गुना तक ज्यादा खनन सामग्री मिली। ऐसा कर राजस्व की चोरी की जा रही है। जिससे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी वाहनों को खनन एक्ट में सीज कर दिया गया है। वाहन स्वामियों ने जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने भीमवाला और पुल नंबर-एक डाक्टरगंज में खाली प्लॉट में अवैध तरीके से रखी की खनन सामग्री को भी जब्त किया। एसडीएम ने बताया कि अवैध खनन पर प्रभावी रोक लगाने के लिए सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। यमुना नदी को जाने वाले रास्तों पर जगह जगह खाइयां खुदवाई गई हैं, ताकि अवैध खनन के लिए वाहन नदी में न उतरे सकें। उन्होंने बताया कि अभियान आगे भी जारी रहेगा। ओवरलोडिंग के आड़ में राजस्व का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।