नियो विजन फाउन्डेशन ने किया ”स्कूल चले हम” कार्यक्रम का आयोजन

0
810

देहरादून। सोमवार को नियो विज़न फाउन्डेशन द्वारा ” स्कूल चले हम” प्रोग्राम का आयोजन शिवाजी धर्मशाला देहरादून में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में पहले मुख्य अतिथि के रूप में विधायक एवं मेयर विनोद चमोली का संस्था के सदस्यों ने स्वागत किया। इसी कड़ी में विशिष्ट अतिथि डॉ आर बी एस रावत, मैती आंदोलन प्रमुख कल्याण सिंह रावत, चन्दन सिंह नेगी , डॉ मुकुल शर्मा का संस्था ने स्वागत किया। संस्था के आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के बच्चों ने स्वागत गीत की प्रस्तुति से किया। साथ ही साथ बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में भी भाग लिए जिनमे म्यूजिक चेयर,नीबू चम्मच , आत्मरक्षा आदि थे। आयोजित प्रतियोगिता के विजयी रहे बच्चों को मुख्य अतिथि विनोद चमोली द्वारा पुरस्कृत किया गया | विनोद चमोली ने कहा की प्रत्येक बच्चों के लिए शिक्षा अति आवश्यक है साथ ही बच्चों को सन्देश भी दिए जब पढोगे तभी बढ़ोगे।

वहीं कार्यक्रम को सम्बोधित करते है हुए विशिष्ट अतिथि डॉ आर बी एस रावत जी ने कहा कि समाज और देश की तरक्की बच्चो के शिक्षित होने से ही होती है।वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने विचार व्यक्त करते हुए कल्याण सिंह रावत जी ने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने के साथ साथ उनको समाज के प्रति जिम्मेदारियों का भी ज्ञान कराना चाहिए जिससे पढ़ाई के साथ साथ सामाजिक ज्ञान के प्रति प्रेन्नास्रोत बन सके।

कार्यक्रम के अंत मे नियो विज़न फाउंडेशन के अध्यक्ष गजेंद्र रमोला जी आये हुए समस्त लोगो के प्रति धन्यवाद व्यक्त किये। कार्यक्रम में डॉ आर बी एस रावत, मैती आंदोलन प्रमुख कल्याण सिंह रावत, नियो विज़न फाउंडेशन के अध्यक्ष गजेंद्र रमोला, चन्दन सिंह रावत, समाज सेवी डॉ मुकुल शर्मा ,समाज सेवीका अनामिका , समाजसेवी अरुण कुमार यादव,रोहित नौटियाल, साक्षी, विजेंद्र , मंजू , रेखा, मीना आदि लोग उपस्थित थे