नेता प्रतिपक्ष के उपवास कार्यक्रम में पहुंचे हरीश, प्रीतम सहित राज्य के कई कांग्रेसी नेता

0
1003

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का हल्द्वानी गौलापार में आईएसबीटी के निर्माण सहित भाजपा सरकार की विभिन्न जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आयोजित एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम में प्रदेशभर के प्रमुख कांग्रेस नेता पहुंच गए हैं। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश स्वयं यहां पहुंच रहे नेताओं का स्वागत कर रही हैं।

indira hridyesh

मंगलवार को हल्द्वानी के गौलापार में अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण को रोके जाने तथा किसानों का ऋणमाफी एवं नोटबंदी और जीएसटी की दोहरी मार से ठप व्यापार के विरोध में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश एक दिवसीय उपवास कार्यक्रम रखा है। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व सीएम हरीश रावत, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सरिता आर्या, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, विधायक करन मेहरा, हरीश धामी, पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़, हरीश दुर्गापाल, पूर्व सांसद डॉ महेन्द्र सिंह पाल, जिला पंचायत अध्यक्ष सुमित्रा प्रसाद, शोभा बिष्ट समेत हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता यहां पहुंच चुके हैं।
कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही गौलापार स्थित मैदान में कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया था। इस दौरान टोलियों में कांग्रेस कार्यकर्ता नारे लगाते हुए उपवास स्थल पर पहुंच रहे थे। पूरे प्रदेश से कार्यक्रम को लेकर हजारों की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता यहां पहुंच रहे हैं। कार्यकर्ताओं का कहना है कि कांग्रेस के शासन में शुरू हुए विकास कार्यों पर भाजपा सरकार रोड़ा बन रही है। तीन करोड़ से भी अधिक की धनराशि खर्च होने के बावजूद स्थान पर आईएसबीटी बनाने की तैयारी की जा रही है, जिसका हर स्तर पर विरोध किया जाएगा।