सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की सेलरी दोगुनी बढ़ी

0
694

नई दिल्ली,  केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जजों की सेलरी बढ़ानेवाले कानून को नोटिफाई कर दिया है। नए आदेश के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के जजों की सैलरी दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगी। चीफ जस्टिस की वर्तमान सेलरी एक लाख रुपये प्रति महीने की जगह अब उन्हें दो लाख 80 हजार रुपये मिलेंगे। ये सेलरी उन्हें बाकी भत्तों के अलावा मिलेंगे। सेलरी बढ़ने का लाभ जजों को एक जनवरी 2016 से मिलेगा।

चीफ जस्टिस के अलावा सुप्रीम कोर्ट के बाकी जजों की वर्तमान सेलरी 90 हजार रुपये है। अब नए नोटिफिकेशन के मुताबिक उनकी सेलरी बढ़कर ढाई लाख रुपये हो जाएगी। इसी तरह हाईकोर्ट के जजों की वर्तमान सेलरी 80 हजार रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर सवा दो लाख रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।

नए नोटिफिकेशन के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के जजों और हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को कैबिनेट सचिव की तरह के भत्ते मिलेंगे। जजों की सेलरी बढ़ोतरी का लाभ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जजों को भी मिलेगा ।