आम लोगों के लिए 6 फरवरी से खुलेगा राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन

0
948

नई दिल्ली, राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डन इस वर्ष 6 फरवरी से आम लोगों के लिए खुलेगा। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 5 फरवरी को राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का उद्घाटन करेंगे।

राष्ट्रपति सचिवालय ने एक विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रपति भवन ने तय किया है कि इस बार मुगल गार्डन 6 फरवरी से 11 मार्च तक जनता के लिए खुला रहेगा। राष्ट्रपति द्वारा मुगल गार्डन का उद्धाटन करने से एक दिन पूर्व अर्थात 4 फरवरी को मीडिया से जुड़े लोगों को मुगल गार्डन के पूर्वावलोकन के लिए आमंत्रित किया गया है।

मुगल गार्डन में विश्व के रंग-बिरंगे फूलों की छंटा देखने को मिलती है। हर वर्ष फरवरी- मार्च माह में यह अाम जनता के दर्शनार्थ खोला जाता है। नियमित रूप से बड़ी संख्या में लोग इसे देखने आते हैं।