13 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल मतदान प्रक्रिया को देखने पहुंचा देहरादून

0
864

भारत में मतदान प्रक्रिया की अवलोकन करने के लिए बगलादेश सहित 13 सदस्यीय विदेशी प्रतिनिधिमंडल मंगलवार देहरादून पहुंचा। यह प्रतिनिधिमंडल मतदान दिवस के दिन देहरादून के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के अन्तर्गत मतदान प्रक्रिया का अवलोकन करेंगे।
मंगलवार को सचिवालय में मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्रीमती राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में विदेशी प्रतिनिधिमण्डल के साथ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2017 के लिये की गई तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गयी।
प्रतिनिधिमण्डल में बांग्लादेश से तारीक अहमद एवं साईद गोलम राशेद, इजिप्ट से मो. आदेल रमजी एल शाॅरबगी, किरगीज रिपब्लिक से उल मूर्जेव, नामिबिया से श्रीमती नोतेम्बा तिपूएजा, उलरिच फ्रेयर, निकोडिमस मिंग्लियस, सुश्री हेण्डरिना फ्रेंसिना एवं सुश्री जीनिया क्लेजन सहित रूस से निकोले वी. लेवीचिव एवं विस्वोलोड एन. पर्वाेचिकोव शामिल हैं।
रतूड़ी ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से मतदान कराये जाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं। राज्य से सम्बन्धित ऐसे लोग जो राज्य से बाहर सेवाएं दे रहे हैं जैसे सैनिक आदि पोस्टल बैलेट के द्वारा अपना मतदान कर सकते हैं। प्रदेश के तीन विधान सभा क्षेत्रों में वीवीपेट मशीन का उपयोग किया जा रहा है।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डाॅ. वी. षणमुगम तथा डाॅ नीरज खैरवाल, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवनीत पाण्डे सहित विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए पर्यवेक्षक उपस्थित थे।