1.54 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

0
836

ऋषिकेश। ऋषिकेश क्षेत्र में अवैध रूप से नशीले पदार्थों एवं शराब की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने चेकिंग के दौरान सोमेश्वरनगर पुलिया के नीचे से एक व्यक्ति को अवैध रूप से चरस की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.54 किलोग्राम चरस बरामद की गई। अभियुक्त के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया, जिसे माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। नशीले पदार्थो की बरामदगी के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा। पकड़े गए युवक का नाम दिनेश नेगी पुत्र गब्बर सिंह नेगी निवासी ग्राम व पोस्ट किमाणा, उर्गमवैली, पटवारी क्षेत्र टंगणी, तहसील जोशीमठ, जनपद चमोली, उत्तराखण्ड बताया है।