हरीश चंद्र दुर्गापाल के बेटे से कैश बरामद, चुनाव में पैसे बांटने का आरोप

0
743

नैनीताल की लालकुआं विधानसभा में चुनाव से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस के प्रत्याशी हरीश चंद्र दुर्गापाल के बेटे पंकज दुर्गापाल से पुलिस ने एक लाख से अधिक की धनराशि बरामद की है । बिंदुखत्ता के गांधीनगर क्षेत्र में निर्दलीय प्रत्याशी हरेंद्र बोरा के समर्थकों ने पंकज को घेर लिया और हरेंद्र बोरा के समर्थकों ने पंकज दुर्गापाल पर चुनाव के दौरान पैसे बांटने का आरोप लगाया । समर्थकों ने पंकज दुर्गापाल की गाड़ी को बंधक बना लिया, इस दौरान सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची लालकुआं कोतवाली पुलिस ने लोगों को हटाकर कार की तलाशी ली जिसमें से मंत्री पुत्र के पास 1,08,900 रुपए कैश बरामद किए गए जिसके बाद पुलिस इस पूरे घटना की छानबीन में जुट गई है ।

उधर दूसरी तरफ मंत्री दुर्गापाल समर्थकों ने भी निर्दलीय प्रत्याशी हरेंद्र बोरा के खिलाफ नारेबाजी की कुल मिलाकर चुनाव से ठीक एक दिन पहले लालकुआं विधानसभा में चुनाव आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई गई । बहरहाल सेक्टर मजिस्ट्रेट संजय उपाध्याय का कहना है कि बरामद किए गए रुपए के संदर्भ में जांच की जा रही है । जांच रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी | मौके पर पहुचे दुर्गापाल व हरेन्द्र बोरा समर्थक आपस में भिड़ गए इस दौरान पुलिस व समर्थको में झड़प भी हुई जिसके चलते पंकज और उनके समर्थकों को चोटें आई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।