मौसम ने ली करवट बारिश शुरू, ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी शुरू

0
754

गोपेश्वर। मौसम विभाग का जैसा पूर्वानुमान था ठीक वैसा ही हुआ। राजधानी देहरादून सहित सूबे के कई हिस्सों में सोमवार की सुबह से रिमझिम बारिश हो रही है। बारिश के चलते एक बार फिर से ठंड में इजाफा हो गया है।

चमोली जिले में रविवार से मौसम बदला हुआ था। सोमवार की सुबह तक आसामान में बादल छाए थे। दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और बारिश शुरू हो गई जिससे निचले स्थानों पर ठंड बढ़ने लगी। वहीं ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी शुरू हो गई है। मौसम विभाग की चेतावानी के बाद उत्तराखंड के विशेष कार्याधिकारी ने चमोली, उत्तरकाशी व पिथोरागढ के डीएम को पत्र लिखकर आपदा प्रबंधन की सेवाओं के लिए तत्पर रहने के निर्देश दिए है।
सोमवार को दोपहर बाद चमोली जिले में बारिश शुरू हो गई है। जिससे हेमकुंड, बदरीनाथ, औली, गौरसो, चोपता सहित ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फवारी शुरू हो गई है। जिससे ठंड बढ़ने लगी है। मौसम विभाग ने भी उत्तराखंड में बारीश व बर्फवारी की चेतावनी दी है। विशेषकर उत्तराखंड के तीन जिलों जिसमें चमोली सहित उत्तरकाशी व पिथौरागढ शामिल है यहां पर भारी बर्फवारी व औलावृष्टि की चेतावानी दी है। जिस पर उत्तराखंड के विशेष कार्याधिकारी सीएस जीना ने जिलाधिकारियों को पत्र लिखकर आपदा प्रबंधन को सजग रहने के निर्देश दिए है। इस बारिश व बर्फवारी को काश्तकार फसलों के लिए शुभ मान रहे है। वहीं पर्यटक भी बर्फवारी से खासे खुश नजर आ रहे है।