शूटिंग के लिए टिहरी पहुंची श्रद्धा कपूर को भाया उत्तराखंड

0
915

नई टिहरी-शाहिद कपूर ने जहां नई टिहरी पहुंचने के चार दिन बाद भी अपने प्रशंसकों के सामने नजर नहीं आए। वहीं फिल्म की मुख्य अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने बीती शाम नई टिहरी पहुंचने के बाद अपने प्रशंसकों से अपनी खूब फोटो खिंचवाई और बच्चों को ऑटोग्राफ भी दिए। इस दौरान प्रशंसकों ने उनसे गढ़वाली फिल्म में काम करने का प्रस्ताव रखा तो श्रद्धा ने उनकी बात मानने का इशारा भी किया।

बौराड़ी के होटल मधुबन में बत्ती गुल, मीटर चालू फिल्म की शूटिंग की गई। होटल मधुबन में शाहिद कपूर का घर बनाया गया है। रविवार को कुर्ता पहनकर शाहिद ने वहां पर शॉट दिए। इस दौरान शाहिद को देखने के लिए वहां पर काफी संख्या में दर्शक और बच्चे पहुंचे। घरों की छतों और सड़कों पर प्रशंसक शाहिद को देखने के लिए उमड़े रहे, लेकिन शाहिद के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें फोटो लेने से मना किया। इस दौरान वहां पास की छत पर खड़े बच्चों को भी सुरक्षाकर्मियों ने हटा दिया।

shraddha

श्रद्धा कपूर प्रशंसकों और बच्चों को दिए ऑटोग्राफ: वहीं श्रद्धा कपूर ने बीती शाम नई टिहरी पहुंचने के बाद पडियार भवन में आकर अपने प्रशंसकों और बच्चों को निराश नहीं किया और उन्हें ऑटोग्राफ दिए। बच्चे अपनी-अपनी कॉपी और डायरी श्रद्धा की तरफ फेंकते रहे और श्रद्धा ने भी बेहतरीन फिल्डर की तरह उन्हें कैच कर सभी को ऑटोग्राफ दिए। इस दौरान बच्चों ने श्रद्धा की कई तस्वीरें भी खींची।

बच्चे अपनी-अपनी कॉपी लेकर श्रद्धा दीदी श्रद्धा दीदी कहते आए: बच्चे अपनी-अपनी कॉपी लेकर श्रद्धा दीदी श्रद्धा दीदी कहते हुए उन्हें कॉपी देते रहे और श्रद्धा उन्हें ऑटोग्राफ देती रही। श्रद्धा कपूर का घर फिल्म में बौराड़ी निवासी सरताज अली का मकान बनाया गया है। जहां पर 15 फरवरी से श्रद्धा की शूटिंग शुरू होगी। वहां पर अभी तैयारी की जा रही है।

श्रद्धा बोली, गढ़वाली फिल्म मे करेंगी काम: पडियार भवन में जब श्रद्धा अपने प्रशंसकों को ऑटोग्राफ दे रही थीं तो उसी दौरान श्रद्धा ने उन्हें हाथ उठाकर कहा कि वह पक्का गढ़वाली फिल्म में काम करेंगी। इस दौरान अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को अपने से बात करते देख उनके प्रशंसक व बच्चे बेहद खुश नजर आए।