मोदी सरकार की नीतियों को लेकर उठाएंगे सवाल, समर्थन के लिए उत्तराखंड पहुंचे अन्ना

0
728

ऋषिकेश, अपने जीवन को समाज के लिए समर्पित करने के उद्देश्य को सार्थक करने में जुटे अन्ना हजारे एक बार फिर रामलीला मैदान में गर्जना करेंगे, जिसके लिए अन्ना ने देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर समर्थन जुटाना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में अन्ना हजारे उत्तराखंड दौरे पर भी आए हैं।

उनका पहला प्रवास ऋषिकेश के गौहरीमाफी से शुरू हुआ। अन्ना हजारे ने 23 मार्च से दिल्ली के रामलीला मैदान में शुरू होने जा रहे आंदोलन के लिए उत्तराखंड में जनसमर्थन जुटाने की शुरुआत ऋषिकेश के प्राचीन सत्यनारायण मंदिर में पूजा-अर्चना के साथ की।

WhatsApp Image 2018-02-14 at 09.10.45

इसके बाद वह गौहरीमाफी ग्रामसभा में आयोजित जनसभा को संबोधित करने पहुंचे  जहा कहा कि, “केंद्र की मोदी सरकार भ्रष्टाचार रोकने में नाकाम रही है, केंद्र सरकार किसानों के लिए कुछ नहीं कर रही है। देश भर में किसान आत्महत्या कर रहे हैं। क्योंकि किसानों को उपज का सही मूल्य नहीं मिलता इसलिए वह खुदकुशी कर रहे हैं। केंद्र सरकार के अभी तक के कार्य समाज हित में नहीं हैं। किसानों व शोषित वर्ग की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दिया जा रहा। सरकार उद्योगपतियों को बढ़ाने के प्रयास में जुटी है, लेकिन अब सरकार के इस खेल को खत्म करना होगा। इसके लिए पूरा देश उनके साथ 23 मार्च से दिल्ली के रामलीला मैदान में देश का दूसरा सबसे बड़ा आंदोलन करने जा रहा है। इस बार देश के किसानों को कर्ज मुक्त बनाने और लोकपाल बिल,चुनाव पारित कराने की लड़ाई लड़ी जाएगी।”

इसके लिए अन्ना  देश के 20 राज्यों में लोगों से मिल चुके हैं।,अभी वह संगठन को मजबूत कर रहे हैं। इस बार आंदोलन निर्णायक होगा, यह उनके जीवन की अंतिम लड़ाई होगी । उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की मोदी सरकार आमजन को भूलकर उद्योगपतियों की खिदमत में लगी है, उसे जनता की कोई फिक्र ही नहीं है।

अन्ना ने कहा कि देश में किसानों की आत्महत्या नहीं थम रही है, इसकी वजह सरकार की गलत नीतियां हैं। सभा में उमड़े जनसमुदाय से दिल्ली पहुंचने और पहुंचने में अक्षम लोगों से अपने गांव, तहसील और जिले में शांतिपूर्वक आंदोलन करने की अपील की।