राष्ट्रीय सुरक्षा: चीन की सीमाओं पर निगरानी के लिये जॉली ग्रांट होगा महत्त्वपूर्ण

    0
    775

    ऋषिकेश, बीते कुछ दिनों से ऋषिकेश के आसमान में उड़ान भरते वायु सेना के फाइटर विमान अपनी धमक से उत्तराखंड की वादियों को हिला रहे हैं। और खास बात यह है कि यह विमान जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के रनवे को छूकर उड़ान भर रहे हैं जो कहीं ना कहीं इस बात का संकेत है कि आने वाले दिनों में जॉली ग्रांट एयरपोर्ट की महत्वपूर्णता बढ़ने जा रही है। उत्तराखंड से लगी भारत चीन सीमा पर चीनी सेनाओं की लगातार बढ़ती घुसपैठ कहीं ना कहीं भारतीय सेना को मजबूर कर रही है कि वह आने वाले दिनों मैं चीन की बढ़ती दादागिरी को रोकने के लिए अपनी सीमाओं पर मजबूती के साथ चौकसी करता हुआ दिखाई दे जिसके लिए रक्षा मंत्रालय ने अब उत्तराखंड की ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में सेना का मालवाहक विमान बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पर लैंड हुआ विमान एयरपोर्ट के रनवे पर दौड़ते हुए एनटीआरओ पर जाकर रुका बड़े विमान की लैंडिंग के मद्देनजर पहले से ही एयरपोर्ट पर व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई थी पूरा रनवे खाली था और देश दूसरे विमानों की नियमित आवाजाही को भी बंद कर दिया गया था। सेना के द्वारा की गई इस तरह की एक्सरसाइज को भविष्य के लिए उत्तराखंड की सामरिक महत्वपूर्णता को देखते हुए किया जा रहा है। जॉली ग्रांट एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया है कि यह इंडियन आर्मी की एक्सरसाइज है जिसे इस बार उत्तराखंड में किया गया है हिंडन एयरबेस से लड़ाकू विमानों ने उड़ान भरी और वह बिना लैंड किए ही लौट गए वहीं मालवाहक विमान सिरसा एयरवेज से आया था।