देवाल के कई गांवों का आज तक नहीं हुआ विद्युतीकरण

0
747
DEMO PIC

गोपेश्वर। जहां एक ओर चमोली जिले का विद्युत विभाग जनपद के सभी गांवों के विद्युतीकरण का दावा करता है वहीं आज भी चमोली जिले के दूरस्थ विकास खंड देवाल के आधा दर्जन से अधिक गांवों का अभी तक विद्युतीकरण ही नहीं हो पाया है।

विभाग के दावों की पोल शनिवार को देवाल के लौहजंग में जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी की अध्यक्षता में लगे बहुद्देशीय शिविर में उस समय खुली जब ग्रामीणों ने बलाण, पिनाउं, वेराधार, कुलिंग, दीदना, वाण, घेस, हिमनी आदि गांवों के लोगों ने गांव व तोकों का विद्युतीकरण करने की मांग शिविर में उठायी। इस पर जिलाधिकारी चमोली खासे नाराज नजर आये। उन्होंने विद्युत विहीन सभी गांव व तोकों में विद्युतीकरण होने तक सोलर लाइट उपलब्ध कराने के निर्देश उरेडा विभाग के अधिकारियों को दिये तथा विद्युत विभाग को माह फरवरी के अंत तक इस समस्या के समाधान के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने कई स्थानों पर झूलते बिजली के तारों की समस्या और उनसे होने वाली दुर्घटना से भी जिलाधिकारी को आगाह किया। इस पर जिलाधिकारी ने ईई विद्युत को फरवरी माह के अंत तक ग्रामीणों को झुलते तारों की समस्या से निजात दिलवाने की भी बात कही।