कनाडा के पीएम ने गांधी आश्रम में चरखा चलाया.

0
678

अहमदाबाद। कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रुडो सोमवार को अपनी भारत यात्रा के दौरान एक दिवसीय यात्रा पर गुजरात आये । जस्टिन ट्रुडो पत्नी और बच्चों के साथ भारतीय वेशभूषा में दिखे। अहमदाबाद हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद जस्टिन ट्रुडो सपरिवार गांधी आश्रम की यात्रा पर पहुंचे।
जस्टिन ट्रुडो गांधी आश्रम की यात्रा के दौरान बहुत खुश नजर आए। ट्रुडो और उनकी पत्नी ने चरखा चलाया। उनके बच्चे भी इस पल के गवाह बने। जस्टिन ने यात्रा पुस्तक में भी अपना संदेश लिख कर खुशी जाहिर की |
गांधी आश्रम की यात्रा के बाद जस्टिन ट्रुडो गांधीनगर में अक्षरधाम और अहमदाबाद आईआईएम की यात्रा करेंगे तथा छात्रों के साथ बातचीत करेंगे । वे मुंबई रवाना होने से पहले विमानतल पर मुख्यमंत्री विजय रूपानी के साथ बैठक भी करेंगे |