तीन बच्चे वाले को चुनाव लड़ने से रोकने पर विरोध के स्वर तेज़

0
755

ऋषिकेश। निकाय चुनाव में 3 बच्चों वाले व्यक्तियों को चुनाव लड़ने से प्रतिबंधित किये जाने पर ऋषिकेश में विरोध के स्वर तेजी से मुखर होने लगे हैं। आने वाले दिनों मे यह मुद्दा बड़ा राजनैतिक रंग ले सकता है। बुधवार को पूर्व सभासद रवि जैन ने ऋषिकेश प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि वर्ष 2003 अप्रैल माह की कट आउट तिथि के बाद सरकार द्वारा निकाय चुनाव में वर्ष 2004 से 2 से ज्यादा बच्चों वाले व्यक्तियों पर चुनाव लड़ने पर राजनीतिक भावना से प्रतिबंध लगा दिया गया था, जो की पूरी तरह से असंवैधानिक है।
उन्होंने कहा कि देश के कानून में विधानसभा, लोकसभा और यहां तक कि ग्राम सभा में भी ऐसा कोई कानून लागू नहीं है जबकि सिर्फ निकाय चुनाव पर यह जबरदस्ती थोप दिया दिया गया है, जिसकी वजह से आगामी नगर निकाय चुनाव में समूचे प्रदेश भर में सैकड़ों लोगों के राजनीतिक भविष्य पर प्रश्न चिन्ह लग गया है।
उन्होंने कहा कि सरकार को इस पर अध्यादेश लाकर नियम को परिवर्तित करने की जरूरत है। यदि सरकार द्वारा इस ओर कोई कार्यवाही न की गई तो शहर के विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा लोकतांत्रिक तरीके से आंदोलन छेड़ेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी। इस दौरान दीनदयाल राजभर ,प्यारेलाल जुगलान, सीमा शर्मा ,राजीव चौधरी, सुभाष ठठेरा,आदि भी उपस्थित थे।