अभिनेत्री श्रीदेवी के असामयिक निधन से तेलुगु फिल्म उद्योग सदमे में

0
775

हैदराबाद, अभिनेत्री श्रीदेवी के निधन पर पूरा तेलुगु फिल्म उद्योग गहरे शोक में डूब गया है। उनके निधन को लेकर तेलुगु की जानी-मानी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर अपना शोक व्यक्त किया।

निर्माता राघवेंद्र राव ने ट्वीट कर लिखा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैं बहुत सदमे में हूं। श्रीदेवी जी अब नहीं रहीं, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।” राघवेंद्र ने आगे लिखा कि उनके निर्देशन में जगदीका विरुदू अतिलोका सुंदरी में अभिनेता चिरंजीवी के साथ श्रीदेवी ने मुख्य भूमिका निभाई थी और यह तेलुगु फिल्म ब्लॉक बस्टर रही थी। तेलुगु में कुल 62 से आधिक फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई।

टॉलीवूड अभिनेता और कई अभिनेत्री जैसे चिरंजीवी, जयसुधा और रकुल प्रीत सिंह ने कहा कि श्रीदेवी के निधन पर विश्वास नहीं हो रहा है। श्रीदेवी की कमी को भारतीय फिल्म में कोई पूरा नहीं कर पाएगा।

अपने आपको श्रीदेवी को आदर्श मानने वाले राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर गहरा शोक व्यक्त किया है। ट्वीट कर उन्होंने कहा, “भगवान से मैंने कभी भी इतना विद्वेष नहीं किया। मगर अब मैं नफरत करता हूं इस बात से कि मुझे जिंदा रहना पड़ रहा है, उनकी मौत की खबरें सुनने के लिए। श्रीदेवी आप जहां भी हैं, मैं आपसे बहुत प्यार करता हूं और हमेशा करता रहूंगा।’