ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की आत्महत्या

0
979

हरिद्वार। उत्तरी हरिद्वार के भूपतवाला क्षेत्र में सोमवार को एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या का कारण प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह पुलिस को खड़खड़ी रेल लाइन पर एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त अभिषेक चौहान (25) निवासी कैलाश गली खड़खड़ी के रूप में की। आत्महत्या से पूर्व अभिषेक ने रेल पटरी पर अपनी सेल्फी ली और उसे फेसबुक पर पोस्ट किया, जिसमें लिखा की यह उसकी आखिरी फोटो है। पुलिस आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग मान रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।