ऋषिकेश में जरुर आजमाएं यह पांच फूड आउटलेट(incomplete)

0
1546

ऋषिकेश में चल रहे इंटरनेशनल योगा फेस्टिवल की वजह से देश-विदेश से हज़ारों लोग ऋ,केश की तरफ रुख कर रहे हैं।और अगर ऋषिकेश की बात कर रहे हैं तो यहां होने वाले दूसरे एंडवेंचर के बारे में कैसे भूल सकते हैं।राफ्टिंग,पैराग्लाइडिंग,कैंपिंग और दूसरे गेम्स के लिए ऋषिकेश एकदम सटीक है।दिल्ली से लगभग 250 किलोमीटर दूर ऋषिकेश आजकल युवाओं के लिए शहर की भागदौड़ से छुट्टी लेकर पहाड़ों में समय बिताने का सबसे पसंदीदा डेस्टिनेशन है।लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऋषिकेश में कुछ बेहतरीन फूड आउटलेट भी है जो आपकी यात्रा को और भी मज़ेदार बना देंगे।

ऐसे ही कुछ आउटलेट के बारे में हम आपको आज बताऐंगे।

pure soul cafe

प्योर सोल कैफे एंड ऑर्गेनिक किचनः साल 2016 से शुरु हुए इस कैफे में आपको प्योर वेजिटेरियन इंडियन आर्गेनिक खाना सर्व किया जाएगा।साथ ही अलग-अलग तरह की क्यूजिन आपको एक जगह पर मिलेगा।महंगाई के इस दौर में दो लोग यहां पर 500 रुपये में खा सकते है।तो अगर आप ऋषिकेश जाकर इंडियन खाना खाने की चाह रखते हैं तो प्योर सोल कैफे जरुर जाएं और इंडियन फूड के साथ ऋषिकेश की वादियों में खो जाएं।

ramana garden

रमाना गार्डेन आर्गेनिक कैफेः आजकल के युवा स्वास्थ को लेकर बहुत ही ज्यादा जागरुक हो गए हैं और सफर के दौरान भी बेहतरीन और आर्गेनिक खाना खाने की चाह रखते हैं और अगर आप भी उनमे से हैं तो यह जगह आपके लिए है।रमाना गार्डेन में आपको शुद्ध आर्गेनिक खाना,सलाद और तरह-तरह के डिश मिलेंगे।ना केवल भारतीयों को बल्कि विदेशियों को भी रमाना कैफे का खाना काफी पसंद है।आए दिन अलग-अलग देशों से आए लोग ब्रेकफास्ट,लंच और डिनर के लिए रमाना कैफे को चुनते हैं और यहां के वातावरण और खाने का लुत्फ उठाते हैं।

royal cafe rishikesh

ऱॉयल कैफेः अगर आप ईटैलियन फूड का शौक रखते हैं तो यह जग आपके लिए हैं।गंगा किनारे बसा यह कैफे अपने व्यू और खाने की वजह से लोगों की पहली पसंद है।दूर-दराज से आए टूरिस्ट रॉयल कैफे को अपने खाने के डेस्टिनेशन की तरह चुनते हैं और यहां के वातावरण के साथ खाने को इंन्जॉय करते हैं।यहां के काम करने वालों का कहना है जो एक बार हमारा खाना खा लेता है वह बार-बार आता है।खाने के साथ-साथ यहां लाइव म्यूजिक भी है जिसकी वजह से हर उम्र के लोग इस कैफे को पसंद करते हैं।

freedom ganga cafe

फ्रीडम गंगा कैफे: लक्ष्मण झूला ऋषिकेश पर स्थित यह कैफे गंगा के किनारे बसा हुआ है।मल्टी क्यूजिन सर्व करने वाला यह कैफे हर तरह के लोगों की पहली पसंद है।अपने खाने के साथ लाइव म्यूजिक की वजह से भी फ्रीडम कैफे मशहूर है।ना केवल आसपास के लोग बल्कि बहुत से विदेशी भी यहां बैठ कर खाना इंन्जॉय करते है।गंगा के तट पर बना यह कैफे नाम  की तरह ही लोगों को आज़ादी का एहसास दिलाता है।तो अगली बार जब आप लक्ष्मण झूला की तरफ जाएं तो फ्रीडम कैफे की कोल्ड कॉफी जरुर पियें।

Urban sip cafe

अर्बन सिप कैफेः ऋषिकेश जाने वालों के लिए सबसे खास है परर्माथ की संध्या आरती और अर्बन सिप आपको आरती स्थल के पास ही स्थित हैं। देशी-विदेशी सभी की पहली पसंद अर्बन सिप लोगों के लिए एक बेहतरीन फूड आउटलेट हैं।ब्रेकफास्ट से लेकर लंच और डिनर सब अर्बन सिप देता है।अलग-अलग वैरायटी की कॉफी,पनीर के आइटम और हनी लेमन टी यहां सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।ऋषिकेश के सबसे शांत इलाके स्वर्गाश्राम में अर्बन सिप लोगो को एक नई ताजगी से भर देता है।