अब बाबा के ज़िम्मे है इस सरकारी गार्डन का उद्धार

0
1982

ऋषिकेश- उत्तराखंड के भविष्य के लिए जड़ी बूटी आर्थिक तस्वीर में बदलाव का अहम हिस्सा बन सकती है जिस से आने वाले समय में एक बड़ा रोजगार और बाज़ार उत्तराखंड के लिए तैयार हो रहा है ऋषिकेश के सुशीला तिवारी हर्बल गार्डन  में कई तरह के जड़ी बूटी वाले पोधो की नर्सरी लगा कर इन्हें संरक्षित किया जा रहा है और वन विभाग इसकी देखरेख कर रहा है लेकिन बीते कई सालों से हर्बल गार्डन की उपेक्षा के चलते यहां रोकी गई बेशकीमती जड़ी बूटियां नष्ट हो गई और देखरेख के अभाव में यह हर्बल गार्डन उजाड़ सा होता चला गया एक बार फिर इस हर्बल गार्डन को दोबारा नए रूप रंग में स्थापित करने के लिए सरकार ने कदम उठाने शुरू कर दिए हैं और इसमें सहयोग मिला है बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के पतंजलि आयुर्वेद का, वन मंत्री हरक सिंह रावत और आचार्य बालकृष्ण ने हर्बल गार्डन पहुंचकर यहां की जड़ी बूटियों का जायजा लिया डॉ हरक सिंह रावत ने बताया कि इस हर्बल गार्डन को एक बार फिर स्थापित करने के लिए पतंजलि से सहयोग लिया जा रहा है जो यहां जीवनदायिनी जड़ी बूटियों को उग आएगा और इसकी मार्केटिंग में भी सहयोग जिससे आने वाले दिनों में उत्तराखंड में जड़ी बूटियों का एक बेहतर बाजार स्थापित हो सकेगा

a0025f33-3088-4eb2-9ac3-18d27050c216

वही पतंजलि विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य बालकृष्ण ने बताया कि बाबा रामदेव और मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र सिंह रावत के बीच वार्ता हुई है और पतंजलि चाहता है कि यह हर्बल गार्डन पूर्ण रूप से विकसित किया जाए जिसके लिए आपसी सहमति हमारी बन चुकी है और जल्द ही यहां पर हर्बल टिश्यू लैब को बना कर यहां हिमालय की जड़ी बूटियों को उगाए जाएगा जिससे आयुर्वेद में इन जड़ी बूटियों का प्रयोग करके एक नई दिशा में काम शुरू किया जाएगा वन मंत्री हरक सिंह रावत के अनुसार पतंजलि योगपीठ हर्बल के क्षेत्र में अनुसंधान से लेकर उत्पादन तक सभी कार्य कर उन्हें व्यापार से जुड़ने का प्रयास कर रहा है लिहाजा सरकार ने निर्णय लिया है कि वह पतंजलि योगपीठ को हर्बल गार्डन के प्रबंधन की जिम्मेदारी देगी जबकि निगरानी वन विभाग के पास रहेगी पतंजलि योगपीठ गार्डन में जड़ी बूटियों के बीज तैयार करेगा जो किसानों को भेजे जाएंगे और इस पैदावार को पतंजलि योगपीठ ही खरीदेगा जिससे काश्तकारों की आमदनी में इजाफा होगा और आयुर्वेद के शोधार्थियों को भी हर्बल गार्डन के तौर पर एक उपयुक्त स्थान मिलेगा