निकाय चुनाव की तैयारी में जुटें कांग्रेस कार्यकर्ता : सिंह

0
719

देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एसपी सिंह ने कहा कि नगर निकायों के परिसीमन के सम्बन्ध में न्यायालय द्वारा अपने फैसले में आपत्तियों की दुबारा सुनवाई के लिए समय दिया है। इससे चुनाव पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है। क्येांकि आपत्तियों पर सुनवाई की प्रक्रिया एक बार पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने कहा ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भ्रमित नहीं होना चाहिए तथा चुनाव के लिए तैयार रहना चाहिए।

सिंह ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि राज्य में नगर निकायों के परिसीमन के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय नैनीताल के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि न्यायालय ने सभी याचिकाओं का निस्तारण करते हुए फैसला दिया है। जिन तथ्यों पर मौजूदा याचिकायें दायर हुई थी उन सभी याचिकाओं का निस्तारण हो चुका है ऐसे में उन ग्राउण्ड आॅफ अपील पर दुबारा याचिका उच्च न्यायालय के सामने दायर नहीं की जा सकेगी। इसलिए कांग्रेस कार्यकर्ता चुनाव को लेकर भ्रम में न रहे।